व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। विश्व हिन्दू परिषद के आदेश पर ब्रजेश वैश्य को बाराबंकी का जिला अध्यक्ष बनाया गया बृजेश वैश्य के बाराबंकी आगमन पर उ0प्र0उघोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पंजीकृत के प्रांतीय मंत्री/जिला वरिष्ठ महामंत्री जी रविनन खजांची व जिला उपाध्यक्ष मनीष निगम,नगर अध्यक्ष अंकित वैश्य ने श्री ब्रजेश वैश्य का फूल मालाओ से स्वागत किया और एक स्वर मे सब ने ब्रजेश वैश्य को शुभकामनाये दी इस पर श्री ब्रजेश वैश्य ने कहा का यह हमारा सौभाग्य है कि आप सब का हमे आशीॅवाद मिला मै सबसे वादा करता हूं कि मै सगंठन के प्रति पूरी निष्ठा से काम करूगा इस मौके पर स्वागत करने वाले वीरेंद्र गुप्ता,शरद,राहुल,मनोज,सजय,लिटील,विनोद,आदि लोगो ने स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ