सग़ीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। विद्युत विभाग की मेहरबानी से कटरा बारादरी नूर मस्जिद के निवासी परेशान है जबकि इन लोगों द्वारा बिजली का कनेक्शन भी लिया गया है विभागीय अधिकारी केवल विजली का बिल उसूलने तक अपनी जिम्मेदारी समझते है उन्हें किसी प्रकार के खतरे या जनहानि से कोई वास्ता नहीं है यही हाल भितरी पीर बतावन का है यहां के लोगों ने कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग के आला अफसरों को भी दी लेकिंन किसी प्रकार से समस्या का हल नहीं हो सका इतना नहीं कई वार्डों में लगे पोल पर मकड़जाल की तरह तारों के झूलते रहने की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होने से उपभोक्ता नाराज है शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही हादसों का कारण बन सकती है। कटरा बारादरी नूरे मस्जिद क्षेत्र के निवासी मुख्तार और मुमताज ने विद्युत पोल लगवाने की मांग को लेकर कई बार पत्र विभागीय अधिकारियों को दिया है कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
घर घर तक विद्युत् आपूर्ति का दावा किया का रहा है और इसके लिए योजना भी चलाई जा रही है अब देखना है कि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान देते हैं या फिर मौन रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ