असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। खून जांच कराने के नाम पर व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम द्वारा धोखाधड़ी करके लिये गये पच्चीस हजार रूपये को सिद्धार्थनगर साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के खाते मे वापस कराया गया। प्रभारी साइबर सेल पंकज पाण्डेय व साइबर सेल टीम द्वारा विनय कुमार श्रीवास्तव पुत्र बिहारी लाल श्रीवास्तव साकिन परसाशाह आलम, भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के साथ फ्राड हुए रूपये कुल पच्चीस हजार रुपये को कार्यवाही करते हुए विनय कुमार श्रीवास्तव के खाते में 19705-रूपये वापस कराये गए।शिकायतकर्ता विनय कुमार श्रीवास्तव साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर जो आराध्या पैथलोजी तेतरी बाज़ार सिद्धार्थनगर में चलाते हैं मोबाईल नंबर से कॉल आया की एसएसबी के 22 जवानों का बल्ड टेस्ट कराना हैं के नाम पर कुल पच्चीस रुपए खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्राड कर लिया गया। जिसकी सूचना साइबर सेल कार्यालय में दी जिस पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए। विनय कुमार श्रीवास्तव के खाते में 19705 /- रूपये वापस कराया गया | साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
0 टिप्पणियाँ