जुनैद अंसारी
बाराबंकी। जनपद के रामपुर कटरा भवानीपुर में आज ईदुल अजहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम प्रधान नियाज़ अहमद ने ईद उल अजहा की नमाज के बाद पूरे ग्रामवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि ये त्योहार त्याग और बलिदान का है। ये हमे एकता और भाई चारे का संदेश देता है।
उन्होंने आगे कहा कि आप लोग कुर्बानी के फोटो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न डालें। कुर्बानी के गोश्त की नुमाइश न करे। कोई भी ऐसी हरकत न करें जिससे हमारे दूसरे धर्मों के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
आप सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए।एक बार फिर से आप सभी को ईदुल अजहा की दिली मुबारकबाद।
0 टिप्पणियाँ