असदुल्लाह सिद्दीकी
ढेबरुआ,सिद्धार्थनगर। जनपद के ढेबरुआ पुलिस ने आज एक अभियुक्त को 12बोरी अवैध कपड़े के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त अनोध चौधरी पुत्र सरवन कुमार मटियार उर्फ भुतहवा थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष ढेबरुआ हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक रतीश चंचल पांडे द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान टेम्पो मे 12बारी अवैध कपडे के साथ गिरफ्तार कर धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया।
0 टिप्पणियाँ