अनवर अशरफ
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह के निर्देश के क्रम में 23 से 30 जून 2022 तक पर्यावरण हितैषी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः कुलपति स्वयं अपने आवास से कार्यालय पैदल पहुंचे। कार्यालय पहुंच कर उन्होंने कहा कि पैदल चलकर स्कूल के दिनों की याद ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते वाहनों से हवा में कार्बन उत्सर्जन अधिक हो रहा है।। जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपील की है कि अगर सरकारी कार्यालयों से ही इसकी शुरुआत हो तो समाज को एक बेहतर संदेश जाएगा और इसी बहाने पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। विश्वविद्यालय में आज कार्यालय जाने हेतु ई रिक्शा भी उपलब्ध रहे जिससे छात्र/अधिकारी एवं कर्मी परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ई-रिक्शा द्वारा पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ