सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। शुक्रवार को लगने वाली साप्ताहिक सट्टी बाजार 1 जुलाई को नही लगेगी, आप तो बताते चलें भगवान जगन्नाथ की रथ शोभायात्रा नागेश्वरनाथ से 3:00 बजे निकलेगी जो सट्टी बाजार दर्पण सिनेमा घण्टा घर घनोखर चौराहा छाया सिनेमा होते हुए कैलाश आश्रम पहुंचेगी। रथ यात्रा मार्ग पर अवरोघ न हो व शांति व्यवस्था बनी रहे। यह आदेश बाराबंकी नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।
0 टिप्पणियाँ