असदुल्लाह सिद्दीकी
त्रिलोकपुर,सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत सिद्धार्थनगर द्वारा आज शाम थाना त्रिलोकपुर का औचक निरीक्षण किया गया । महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने तथा यदि समझौता होता है तो उसकी प्रविष्टि जीडी में भी दर्ज करें l बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट से भ्रमण में प्राप्त सूचना को थाने के रजिस्टर में अंकित करें l थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों व उपनिरीक्षक गण का सम्मेलन किया गया l पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच रिपोर्ट सप्ताह भर के अंदर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए l C Plan ऐप में अभी 12 -13 लोग प्रत्येक गांव से जुड़े हैं l जनपद के समस्त थानों को दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना त्रिलोकपुर में भी प्रत्येक गांव से 25- 25 संभ्रांत व्यक्तियों को C- Plan ऐप से जोड़ा जाए ताकि जनता से सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो सके l औचक निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा के साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ