सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। मदर टेरेसा फाउंडेशन, इंडिया की एक बैठक बाराबंकी में आयोजित की गई। अध्यक्षत अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर एवं संरक्षक मदर टेरेसा फाउंडेशन ने किया इसमें मुख्य रूप से नासिर खान नेशनल चेयरमैन एवं तमाम साथी मौजूद थे जिसमें सर्वसम्मति से शब्बर रिजवी को फाउंडेशन का जिला चेयरमैन मनोनीत किया गया। संगठन के लोगो ने श्री रिजवी का माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष् अरशद खान ने कहा कि शब्बर बेहतरीन वक्ता होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो बिना किसी धर्म ,जाति, संप्रदाय के सभी के सुख दुख में सदैव शामिल रहते है। एक बेहतरीन इंसान जो मदर टेरेसा फॉन्डेशन को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और सब के सुख और दुख बांटने का कार्य करेंगे ऐसी मेरी सोच है और दुआ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद अरशद अहमद जिला अध्यक्ष अंबेडकर सेना, मिश्रा जी ढकोली शोएब अहमद, मोइनुद्दीन रजा, एवं तमाम अन्य साथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ