बाराबंकी के कोठी थाना अंतर्गत करिक पुरवा मोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा मौके पर दो की दर्दनाक मौत
बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र में खनन कर रहे डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, महिला बच्चे की मौके पर मौत। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला कोठी थाना के कस्बे के करीब करिकपुरवा मोड़ के पास का है , जहां मिट्टी परिवहन कर रहे हैं एक डंपर ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला जिसका नाम मीना देवी तथा एक बच्चा मयूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल चला रहे मनेंद्र पुत्र मुन्ना निवासी सादुल्लापुर चोटिल हो गया वह इसकी सूचना जैसे ही कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर को लगी तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और,आगे की कार्यवाही की जा रही है ,पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं डंपर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ