सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी बेलहरा। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और पीछे लगे दरवाज़े का ताला तोड़कर अंदर रखे बक्सों को तोड़कर पंद्रह हजार की नगदी सहित लगभग बारह लाख के ज़ेवरात लेकर फ़रार हो गए। शनिवार भोर जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो घर मे कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने उक्त घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत कैथा गांव के मास्टर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव उर्फ़ भोला पुत्र राधेश्याम अपने भाई शुभाष,नीरज,अमरीश व विपिन के संग संयुक्त रूप से रहते हैं
सभी शादी शुदा हैं और बीती रात सभी अपने अपने कमरों में सो रहे थे।देर रात घर के पिछले दरवाज़े का ताला तोड़कर बेख़ौफ़ चोर अंदर आये और किसी आपात स्थिति से बचने के लिए सभी कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर ली फिर इत्मिनान से सारे बक्सों के ताले तोड़कर उसमे रखी 15 हज़ार की नगदी और पांचों भाइयों की पत्नियों के लगभग 12 लाख के ज़ेवर लेकर फ़रार हो गए।
सुबह 3 बजे जब घर के लोग उठे तो कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद होने पर एक दूसरे को पुकारने लगे फिर सबने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और कमरों की कुंडी खोली।
बाहर आने पर देखा कि घर का नज़ारा ही बदला था सारे बक्सों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था और नगदी सहित सारा ज़ेवर गायब था। घर की स्थित देख परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर चौकी प्रभारी अजेंद्र पटेल अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और जांच शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ