सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कस्बा जेडपुर में मेरठ के सदर विधायक हाजी रफीक अंसारी का हुआ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत विघायक रफीक अंसारी ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में जनहित नदारद है, यह बजट नहीं बटवारा है, इस बजट से किसानों, नौजवानों, महिलाओं व व्यापारियों समेत आदि तमाम लोगों को गहरी निरासा हुई है।
उक्त विचार आज कस्बा जैदपुर में बुनकर अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष तफज्जुल अंसारी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह मैं मेरठ के सदर विधायक हाजी में रफीक अंसारी ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किये विधायक रफीक अंसारी व विधायक गौरव कुमार रावत का जैदपुर चौराहे पर तफज्जुल अंसारी ने अपने साथियों के साथ ढोल, नगाड़े व फूल मालाओं से स्वागत किया, उसके उपरान्त कस्बे में स्थित हाजी दरोगा मेमोरियल स्कूल में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सबने मुझे जो प्यार व सम्मान दिया है, मैं जीवनभर याद रहेगा आप सबने विधान सभा चुनाव में यह पुनः साबित कर दिया कि विधान सभा जैदपुर समाजवादी पार्टी का गढ़ है,और आगे रहेगा आज मैं जो कुछ भी हूँ वह सब आप सबकी मेहनत व दुवाओं की बदौलत हूँ। आपका यह सेवक आपके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेगा।अन्त में गौरव रावत ने विधायक मेरठ रफीक अंसारी का अपनी विधान सभा में आने पर माला पहनाकर स्वागत किया।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से तफज्जुल अंसारी, आरीफ ट्रान्सपोर्टर, इस्लामुद्दीन अंसारी, विधायक प्रतिनिधि रिजवान संजय, मेराज अंसारी, हाजी हुसैन कामिल, सूरजपाल रावत, हाजी मो0 जैद अंसारी, शहाबुद्दीन, सफाउद्दीन, नजमूल हसन, डॉ0 सरफराज, मो0 जैद, मो0 अंसार, मो0 आलम, मोहित यादव, सगीर अंसारी, वहीद अंसारी समेत आदि लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ