असदुल्लाह सिद्दीकी
मोहाना सिद्धार्थनगर। जनपद के थाना मोहाना से दो लावारिस दाखिल मोटर साईकिल को उनके वाहन स्वामियों को सुपुर्द किया। मोहाना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज थाना के मालखाने मे लावारिस मे दाखिल वाहन सं. UP55Q 8007 (paisan pro) वाहन स्वामी श्रीमती जसमून पत्नी किताबुल्लाह निवासी बर्डपुर नंबर 8 टोला बसालतपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। व वाहन सं. UP55Q8587(डिस्कवर) वाहन स्वामी राजेश कुमार पांडे पुत्र काशी नाथ पांडे ग्राम परसा मुतालिका अलीदापुर टोला भगल चक्र थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर को उनके वाहन स्वमियों को फूल माला पहना कर व मिठाई खिला कर वाहनों को सुपुर्द किया गया।
0 टिप्पणियाँ