मोहम्मद शाहिद
बाराबंकी। रमजानुल मुबारक के इस पाक महीने में 26वे रमजान को समाज सेवी व सभासद ताज बाबा राइन द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में जिले के समाजसेवी,व्यापारी नेता मीडिया कर्मी व पॉलिटिशियन सहित सभी मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
आपको बता दे कि कई वर्षो से लगातार रमजान में ताज बाबा द्वारा नवीन मंडी में इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया जाता रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से इफ्तार पार्टी का आयोजन नही किया गया था। लेकिन इस बार फिर से बड़े स्तर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम रोजेदारों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य समुदाय के लोगो ने शिरकत की। इसी के साथ गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
इफ्तार से पहले सभी ने मिलकर मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने इफ्तार किया। इफ्तार पार्टी के आयोजक समाजसेवी ताज बाबा ने कहा कि रमजानुल मुबारक का महीना बरकतों वाला महीना है। इस महीने में एक नेक काम करने का सवाब सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। आज देश में जिस तरह नफरत का माहौल व्याप्त है इसको मिटाने वा लोगो के बीच फैले भेदभाव को खत्म करने की अल्लाह ताला दुआ करते है।
कार्यक्रम में तमाम मीडिया कर्मियों वा पत्रकारों एवम अन्य गणमान्य लोगो को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यबके लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र, पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद,आसिफ सभासद, सुबेहा चेयरमैन अदनान चौधरी, अजय वर्मा बबलू, हारून राइन, नसीम कीर्ति, हुमायूं नईम खान, मजहर अजीज खान, किसान नेता राधे लाल यादव,शुऐब राईन, हफीज सलमानी, जावेद राइन, खुर्शीद आलम, मुजीब उद्दीन अंसारी, यशवंत यादव, शमीम चौधरी, सरताज राइन आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ