सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। जैदपुर के मोहल्ला अली अकबर कटरा मे रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। इफ्तार से पहले रोजेदारों ने देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। नगर पंचायत जैदपुर स्थित मोहल्ला अली अकबर कटरा मे रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन रविवार की शाम को किया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने इफ्तार पार्टी मे कोमी एकता और भाई चारे के लिए मिसाल देखने को मिली,रोजा इफ्तार पार्टी आयोजन कमेटी के सदस्यो मे। अस्फाक चौधरी सफीक सभासद मो० अजीम अंसारी हलीम अंसारी हमजा अंसारी सुलतान जैदपूरी आदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। कोरोना काल के बाद यह आयोजन काफी दिनों के बाद कमेटी के सदस्यों के सहयोग से हो रहा है। इसमें जैदपुर सहित आसपास के जगहों से लोग इफ्तार में शामिल होने आए हैं।
रोजा इफ्तार करने से पहले सभी लोगों ने अमन चैन के लिए दुआएं मांगी है। इस मौके पर मौलाना कमरुद्दीन ने कहा कि रोजा इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारगी का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। रोजा इफ्तार उन लोगों के लिए है जो ईमानदारी पूर्वक रोजा रखते हुए उसका एहतमाम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रोजा रखने के साथ-साथ नमाज, तरावी तिलावत भी पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर अबू उमैर अंसारी ताहिर सभासद जमील अख्तर हाजी नूर अहमद बदरूद्दीन आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ