ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी। शहर के प्रमुख मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका परिषद आज 2 बजे सेअभियान चलाएगी। इसके साथ ही शहर को पॉलीथिन मुक्त रखने हेतु प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान व जगह-जगह पर लगी अवैध होर्डिंग्स को भी हटाया जाएगा।
आपको बता दें कि नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि शहर में विभिन्न मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए 21 अप्रैल से 2 मई तक नगर पालिका परिषद अभियान चलाएगी। यह अभियान दोपहर 2:00 बजे से चलाया जाएगा। अभियान संचालन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने की भी पत्र में अपील की गई है।
जाने कब कहां हटाया जाएगा अतिक्रमण
- 21 अप्रैल को पटेल तिराहे से लखपेड़ाबाग चौराहा होते हुए नाका चौराहा तक।
- 22 अप्रैल को नाका चौराहे से जेब्रा पार्क होते हुए रामनगर मोड़ तक।
- 23 अप्रैल को पटेल तिराहे से जिलाधिकारी आवास होते हुए रेठ नदी के पुल तक।
- 25 अप्रैल को नाका चौराहा से बड़ेल तिराहे तक।
- 26 अप्रैल को रोडवेज तिराहे से पुलिस लाइन चौराहा, छाया चौराहा होते हुए नेबलेट तिराहे तक।
- 27 अप्रैल को कोतवाली से नेब्लेट तिराहा धनोखर चौराहा होते हुए नाका चौराहा तक।
- 28 अप्रैल को धनोखर चौराहा से घंटाघर पुलिस चौकी से फजलुर्रहमान पार्क होते हुए नागेश्वरनाथ तक।
- 2 मई को जिलाधिकारी कार्यालय के मेन गेट से लल्ला जी पार्क होते हुए पुलिस लाइन चौराहे से रेलवे स्टेशन तक।
त्यौहार के सीजन में अभियान से दुकानदारों के बिजनेस पर पड़ेगा फर्क
21 अप्रैल से 2 मई के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच लोगों व स्थानीय दुकानदारों की क्या प्रतिक्रिया आती हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल रमजान माह के बाद आने वाले त्योहार ईद की खरीदारी चल रही है ऐसे में अगर यह अभियान चलेगा तो दुकानदारों के कारोबार पर फर्क पड़ना लाजमी है।
0 टिप्पणियाँ