सत्य स्वरूप संवाददाता
लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ल के अथक प्रयास से 56000 से अधिक मतों से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह की विजय पर सरोजिनी नगर क्षेत्र के उनके घर रविवार को पहुंचे पत्रकारों को भेंट वार्ता में उन्होने कहा सरोजिनी नगर की जनता का में बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरे यह कहने कि जाति धर्म पर नहीं सिर्फ मेरे कहने पर भाजपा प्रत्याशी को वोट दें और उन्होंने मतदान में बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी को मतदान किया । साथ ही उन्होंने बताया वर्ष 2017 में जब मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था चुनाव के दौरान मै हरौनी स्टेशन के पास टहल रहा था उसी समय एक लड़की ने आत्मीय निवेदन के साथअपने लिए सहयोग मांगा । क्योंकि मैं वह चुनाव नहीं जीत रहा था इसलिए मैंने उसे आशीर्वाद दिया और अपने लोगों से कहा आप लोगों से जो हो सके इसकी मदद करें और इस तरह वह हमारे आशीर्वाद से 34000 मतों से विजय हुई । किंतु चुनाव जीतने के बाद वह हमारे घोर विरोधियों के साथ संपर्क में रहने लगी । जिन्होंने हमारे भाई की हत्या की थी उसके बेटे के साथ वह घूमने लगी जिससे मैं काफी आहत हुआ। और वह सिर्फ कुछ चाटुकार के बीच ही सिमट कर रह गयी । सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी काम हुए हैं चाहे वह किसी पुल का निर्माण हो अथवा अन्य विकास कार्य सब हमारे ही द्वारा कराए गए । क्षेत्र में कन्याओं की शिक्षा हेतु डिग्री कॉलेज हमने दिया किंतु उसमें पीली ईट लगाकर मानक विहीन हो रहे निर्माण को भी मेरे द्वारा रुकवाया गया जो अभी भी रुका हुआ है । रहीम नगर में इंटर कॉलेज मैंने अपनी दो बीघा जमीन देकर उस पर निर्माण करवाया । वह यह कहते हुए भावुक हो गए उन्होने कहा मैं विधायक हूं या नहीं हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं पिछले 5 वर्षों से विधायक न होने के बाद भी जिस तरह क्षेत्र के लोगों के कार्य करता रहा हूं सदैव करता रहूंगा । इसी कार्य करने की शैली के चलते ही मुझ जैसे व्यक्ति को इस क्षेत्र की जनता ने तीन बार विधायक बनाया। राजेश्वर सिंह हमारे मित्र के दामाद हैं और हमने भी उन्हें अपने दामाद जैसा सम्मान दिया और मेरे कहने इस क्षेत्र की जनता ने राजेश्वर सिंह को 56 हजार से अधिक मतो से विजयी बनाया इसके लिए मैं क्षेत्र की जनता को पुनः हार्दिक बधाई देता हूं ।
0 टिप्पणियाँ