महेंद्र पांडे
मिर्जापुर। मान और सम्मान के और बिना सत्ता के आकांक्षा के विपरीत मिर्जापुर नगर का सर्व समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के पंक्ष में चुनावी फिजा को एक पक्ष में करने के लिए मैदान में आ गया है! मिर्जापुर के व्यवसायिक समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र के ऐतिहासिक जीत को लेकर अनोखे ढंग से प्रचार प्रसार में आ गए हैं! पूरे मिर्ज़ापुर नगर में अब प्रमुखों के देखरेख में सर्व समाज की बैठक बुलाई जा रही है! जिसमें केंद्र और प्रदेश के नीतियों पर प्रकाश डालने का काम किया जाएगा! विधायक रत्नाकर मिश्रा भारी भरकम टीम के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के मायने में पहली पायदान पर दिखाई दे रहे हैं! क्षेत्र के शिवपुर, तिवारी पुरवा, पश्चिम मोहाल, पूरब मुहाल, कंतित, गजिया, इन जगहों पर व्यापक रूप से संघ पर किया जा रहा है। प्रचार की एक टीम की अगुवाई विधायक के अनुज पद्माकर मिश्र द्वारा किया जा रहा है।
मिर्ज़ापुर नगर के आवास विकास कॉलोनी, अनगढ़ रोड, दुर्गा बाजार, रोडवेज, स्टेशन रोड, संग मोहाल, गणेशगंज, के क्षेत्रों में युवाओं की सशक्त टीम के साथ अपने पक्ष में चुनावी फिजा करने के लिए अलसुबह निकल जाती है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की टीम डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए निकल रहा है। राजनीति संभावनाओं का खेल है कौन की संभावना हकीकत बन जाए कहा नहीं जा सकता है। इन्हीं सब को देखते हुए विधायक रत्नाकर मिश्र मतदाताओं के दरों पर दस्तक दे रहे हैं। वही क्षेत्र में विधायक का मान सम्मान भी जनता द्वारा किया जा रहा है। विधायक कहते हैं की आजादी के बाद से मिर्ज़ापुर नगर का विकास किसी भी दल या सरकार के द्वारा नहीं किया गया था। लेकिन प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार के द्वारा विंध्य कॉरिडोर, के तहत बृहद विकास की योजना बनाई गई है। और इसे अमल में लाया गया है। बड़ी तेजी से कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज का होना अप्रत्याशित है इससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र महानगरों की ओर जा रहे थे। लेकिन मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज हो जाने से मेडिकल की संपूर्ण पढ़ाई यही ही उपलब्ध हो गई है। मिर्जापुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा एक बड़ी लकीर खींची गई है जिसके तहत विकास कार्य प्रारंभ हो गया है। बिना भेदभाव के सभी वर्ग संप्रदाय को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ