सत्य स्वरूप संवाददाता
लखनऊ। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से अहम फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता प्रदीप कनौजिया को बतौर कोर्डिनेटर जिम्मेदारी सौपी है।प्रदीप कनौजिया ने पूर्ण ईमानदारी से क्षेत्र में सम्पर्क कर पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।इसी मेहनत को नजर में रखते हुए पार्टी ने अहम जिम्मेदारी कंधो पर सौपी है।साथ ही प्रदीप आशा की है कि पूर्ण ईमानदारी से इसी जज्बे के साथ क्षेत्र में संपर्क अभियान जारी रखेंगे।और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे।साथ ही आगामी विधानसभा के चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने में योगदान करेंगे।पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदीप कनौजिया ने कहा कि पार्टी ने जिस विस्वास के साथ कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौपी है उस विस्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा।साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने हेतु सदैव समर्पित रहूंगा।
0 टिप्पणियाँ