सत्य स्वरूप संवाददाता
हसनगंज। हम बूढ़ों की सेवा करें कभी हम भी बूढ़े होंगे की भावना से सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान का दसवां आई कैम्प विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तारावती पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिसमें कानपुर के नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल के प्रबंधक डा आलोक मिश्र डा पीयूष सैनी एवं मुख्य अतिथि सहित संस्था केपदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं पर हॉस्पिटल से पधारे डॉक्टर पीयूष सैनी ने कुल 319 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जिनमें से कुल148 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिन्हें संस्था के वाहनों द्वारा उक्त अस्पताल को आज ही भेजा गया है जहां कल सभी का लेंस वाला नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा और सभी को नि:शुल्क चश्मा दवा वितरित कर उनके घरों तक छोड़ा जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने बताया कि इस कैम्प में काकोरी कायमपुर निबरवारा पाठकपुर हिम्मतगढ़ बाराबुजुर्ग गाजीगंज मुंशीगंज अजगैन सधीरा सरौहा गांवों के रफीक चंदाकली लीलावती भगवान देवी बाबूलाल मथुरा भोला मंशाराम रामपती सहित कई सैकड़ा लोगो ने इस कैम्प का लाभ उठाया।
अंत में गांव के उन नवयुवकों में राम सागर अंकित सचिन दीपक आशू मनोज पाल भैयालाल विशाल को मुख्य अतिथि के द्वारा गायत्री मंत्र की पट्टिका एवम पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया जिन्होंने इस कैम्प को सफल बनाने हेतु क्षेत्र की बाजारों एवं चौराहों पर संस्था का प्रचार पत्रक बांट कर इस कैंप का प्रचार किया था जिन के प्रयास की वजह से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
0 टिप्पणियाँ