सत्य स्वरूप संवाददाता
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जिले के कद्दावर नेता संग्राम सिंह वर्मा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल एवं राजेश यादव राजू एमएलसी भी उपस्थित रहे।
सग्राम सिंह वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री तथा रेशम उद्योग मंत्री रहे हैं। वे तीन बार बाराबंकी से विधायक चुने गए है। वे बाराबकी जनपद के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं और अपने समाज पर उनकी मजबूत पकड़ है। सपा को उम्मीद है कि उनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ