सत्य स्वरूप संवाददाता
बाराबंकी। विधानसभा दरियाबाद के ग्राम अहमद पुर में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए जनता से वोट की अपील की।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने तत्पश्चात ग्राम देवकली, बुधाई शाह,निहाल पुरवा,किठुरी, सनौली,कोटवा सड़क,सुमेर गंज आदि कई गांव में भी जन सम्पर्क कर वोट की अपील की।
सपा नेता राम नारायण रावत,कलीम किदवई प्रधान,एवम सभी गांव वासियों द्वारा आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी आपके हितों के लिए काम करती है सपा सरकार बनते ही गरीबों किसानों मजदूरों बुनकरों आम जनमानस का विकास होगा। सभी लेवर तबका को सरकार प्रति वर्ष 18000 रुपए पेंशन योजना देगी। जिसमें नाई, दर्जी,राजगीर, बढ़ाई,दरदोजी,बुनकर,जूता बनाने वाला,मजदूरी करने वाला,रिक्शा चालक,सभी को इसका लाभ मिलेगा।सभी को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी,छोटे किसानों को हर साल दो बोरी डीएपी और पांच बोरी यूरिया खाद मुफ्त मिलेगी,दो पहिया वाहन स्वामी को महीने में एक लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा, हर गैस कनेक्शन पर साल में दो गैस सिलेंडर फ्री मिलेंगे।समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब किसान मजदूर नवजवान व्यापारी शिक्षक सभी को सरकार से लाभ मिलेगा।आप सभी साथियों से अनुरोध है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को जिताने के लिए सायकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं।
पांच साल दरियाबाद बेहाल,यह बीजेपी ने कर दिया है।हमको एक बार आजमाओ दरियाबाद का विकास युद्ध स्तर पर होगा।आपके मान सम्मान में कोई दिक्कत नहीं होगी।उत्पीड़न से छुटकारा मिलेगा।एक बार सेवा करने का अवसर प्रदान करें।आपके लिए आपका यह बेटा और भाई बेहतर साबित होगा।
इस मौके पर मौजूद लोगों में सपा नेता रामनारायण रावत, बिन्नू जायसवाल,कलीम किदवई प्रधान, चकखन यादव,प्रांशु वर्मा,धीरेंद्र कुमार वर्मा, मिथलेश वर्मा आचार्य जी, मसिउर रहमान अंसारी,मुइनुद्दीन पूर्व प्रधान,गयासुद्दीन अहमद,चंद्र कुमार तिवारी,पंडित दुर्गा सरण,रियाज अहमद अंसारी,पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह,बाबूलाल गुप्ता,नंदलाल मौर्य,मेंहदी हसन,जियादुद्दीन किया,उस्मान मिनाई, पव्वा यादव,सहजराम शर्मा,मुन्ना BDC, गुड्डू BDC, यशवत सिंह यादव,बसंत गौतम,नसीम कीर्ति, कमरुद्दीन अंसारी, सिप्पू लाला,धनीराम रावत, सज्जन लाल गुप्ता,राम प्रकाश,राम नरेश,नवल किशोर रावत, चोट्टान प्रधान,तारिक किदवई, रईस प्रमुख,बेकुंड लाल जी चनद्रेश वर्मा प्रधान,सोहन लाल यादव,बाबूराम प्रधान, संतराम,अशोक रावत,यशवंत लाल रावत, अयोध्या प्रसाद,राम विलास रावत, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ