महेंद्र पांडे
मिर्जापुर। विंध्याचल के वीआईपी रोड चामुंडा देवी मंदिर के पास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें शुगर, नेत्र, बीपी, की जांच कुशल चिकित्सकों द्वारा की गई! स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन पर प्रमुख समाज सेवी प्रभु नारायण पांडे ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य अमूल्य निधि है, इसकी हिफाजत और शरीर का समय-समय पर जांच कराना चाहिए, स्वस्थ इंसान मजबूत समाज और राष्ट्र की परिकल्पना में सहायक होता है! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी युवराज पांडे के प्रयास से पूर्वांचल की अग्रणी हॉस्पिटल पॉपुलर के कुशल डॉक्टर लोगों की जांच कर मुफ्त में दवा वितरित किया! इस मौके पर डॉ रमन, डॉ शशि पांडे, लल्लन प्रसाद, श्रीमती कुसुम, आशीष दुबे! डॉ गुल मोहम्मद उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ