Subscribe Us

डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में उत्पीड़न का शिकार हुई पीड़िता ने राज्यपाल से मुलाकात कर की कार्रवाई की माँग

बीते दिनों पीड़िता ने कुलसचिव समेत चार पर कराया था पारा थाने में मामला दर्ज

सत्य स्वरूप संवाददाता

लखनऊ। डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत चार लोगों के खिलाफ एक महिला सहकर्मी ने पारा थाने में मुरकदमा दर्ज कराया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। राज्यपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला का आरोप है कि कुलसचिव अमित सिंह ने न केवल अभद्रता की बल्कि छेड़छाड़ भी किया। यही नहीं, कुलसचिव अमित सिंह के कहने पर परीक्षा नियंत्रक डा. अमित कुमार राय और प्रोफेसर प्रोफेसर हिमांशू शेखर झा और डा. अरविंद कुमार सिंह ने भी अलग अलग प्रकार से प्रलोभन देकर दबाव बनाया। पीड़िता का आरोप है कि सितंबर 2018 में उनकी नियुक्ति हुई थी। विवि में नियुक्त होने के बाद से कुलसचिव अमित सिंह उन पर गलत नजर रखते थे। कई बार उन्होंने करीब आने की कोशिश की और करियर खराब करने की धमकी दी। आरोपित जब अपनी मंशा में सफल नहीं हुए तो अपने साथियों का सहारा लिया। पीड़िता ने कुलपति को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। पीड़िता का कहना है कि आरोपितों के दबाव में विवि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं, उल्टा पीड़िता को ही गलत बता दिया। परेशान होकर पीड़िता ने पारा थाने में शिकायत की, जिसके बाद कुलसिचव अमित सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय, प्रो, हिमांशू शेखर झा और डा. आरविंद कुमार सिंह के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

जो भी तथ्य आएंगे सामने, उस आधार पर होगी कार्रवाई:- एसएसआई पारा

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आरोप निराधार हैं और नियुक्ति से लेकर पीएचडी तक में गड़बड़ी हुई है जिसकी कमेटी ने जांच की थी। उत्पीड़न की जांच भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष सुदर्शन वर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने की है। आरोप निराधार होने के साथ ही पीड़िता से जांच में हुए खर्च की वसूली का भी आदेश दिया है। कुलपति प्रो. आरकेपी सिंह का कहना है कि पीड़िता कार्रवाई से बचने के लिए जगह-जगह प्रार्थना पत्र दे रही है। मुझे राज्यपाल के यहां पत्र देने की काई सूचना नहीं है। पारा थाने के एसएसआइ ने बताया कि इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी अवकाश पर हैं। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी विश्वदीपक कर रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ