संवाददाता
बाराबंकी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे " नाम लिखाओ,छूट न जाओ" योजना के तहत कुर्सी विधानसभा से टिकेट की दावेदारी कर रहे जीशान असलम ने बेलहरा में इस्लाम प्रधान के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दैरान जीशान असलम ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार आप सब लोग मिलकर बनाइए और मुफ्त बिजली पाइए। आगे जीशान असलम ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में हमारे नौजवानो को 22 लाख रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कि कहा हमारे किसान भाइयों के दिल से पूछो जिनकी फसलों को क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा जानवरो से काफी नुकसान हो रहा है किसान भाइयों के तमाम प्रयासों के बाद भी बड़ी संख्या में आवारा मवेशी सड़को,खेतों,गलियों,में टहलते हुए देखे जाते है।
सवाल यह है कि सब कुछ जानकर भी प्रशासन क्यों अनजान बना हुआ है,आखिर कब तक किसान को छुट्टा सांडो से निजात मिलेगी। इसके बाद जिसान असलम सरवा में महेंद्र कुमार प्रधान के यहाँ शादी समारोह में शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह जोड़ी हमेशा सलामत रहे हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।
0 टिप्पणियाँ