उतरठिया व पीजीआई में एनएचएआई ने की कार्रवाई
सत्य स्वरूप संवाददाता
मोहनलालगंज। लखनऊ रायबरेली हाइवे की दोनो पटरियों पर दुकानदारो द्वारा किये गये अवैध कब्जो को हटाने को एनएचएआई प्रशासन ने कमर कस ली है,बुद्ववार को हाइवे से अवैध कब्जा हटाओ अभियान के क्रम में एनएचएआई अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ उतरठिया से लेकर पीजीआई तक लखनऊ से रायबरेली की तरफ जाने वाली एक पटरी पर दुकानदारो द्वारा किये गये अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की मदद से ढहाया ,इस दौरान दुकानदारो ने अवैध कब्जे हटाने का विरोध भी किया लेकिन एनएचएआई अधिकारियों की सख्ती के चलते एक ना चली।इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारो को दोबारा बीच सड़क से 13मीटर दायरे में अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। एनएचएआई के हाइवे इंजीनियर पकंज सिहं के नेतृत्व में एस्सेल इंफ्रा के परियोजना प्रभारी किशोर साहू,तनवीर अहमद,कांत इंफ्राकाॅन रियल्टी एल एलपी के प्रोजेक्ट मैनेजर शंशाक शुक्ला,आरपीओ शैलेश द्विवेदी,श्रवण यादव,राधेश्याम सहित भारी पुलिस बल के साथ बुद्ववार को लखनऊ से रायबरेली की तरफ जाने वाली पटरी पर उतरठिया से लेकर पीजीआई तक दुकानदारो द्वारा बीच सड़क से 13 मीटर के दायरे में किये गये अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। इस दौरान दुकानदारो ने बिना कोई सूचना दिये अवैध कब्जा हटाने का विरोध किया,लेकिन एनएचएआई के अधिकारियो की सख्ती के आगे एक ना चली ओर सभी अवैध कब्जे हटाये गये। इस दौरान इंजीनियर पकंज सिहं ने दुकानदारो को दोबारा अवैध अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।प्रोजेक्ट मैनेजर शंशाक ने बताया हाइवे की दोनो पटरियों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ