लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की इंदिरानगर और नगराम पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए नशे के 6 सौदागरों को गिरफ्तार कर स्मैक और गांजा बरामद किया है । इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा अंबेडकर चौराहे के पास से इंदिरा नगर के रहने वाले दयाशंकर उर्फ पप्पू, गुडंबा के रहने वाले विमल कुमार कश्यप, इंदिरा नगर के रहने वाले राणा प्रताप सिंह, इंदिरा नगर के ही रहने वाले मो0 ताहिर और इंदिरा नगर निवासी निखिल चित्रांश को गिरफ्तार कर 85 ग्राम स्मैक बरामद की है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग नशे के आदी लोगों को फुटकर में स्मैक की पुड़िया बेचते थे। पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों के पास इतनी भारी संख्या में स्मैक कहां से आई पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे के सौदागरों के इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं । इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट की नगराम पुलिस ने हरदोईया रेगुलेटर के पास से खवासखेड़ा नगराम के रहने वाले रामप्रकाश को गिरफ्तार कर 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि राम प्रकाश नशे के आदि लोगों को गांजा बेचता था।
0 टिप्पणियाँ