सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। समाजवादी कार्यलय पर भाजपा,बसपा छोडकर आये दर्जन भर कार्यकर्ताओं का ज़ोरदार स्वागत कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर प्रद्युम्न मिश्रा विधान सभा जैदपुर जिला सचिव, मोइनुद्दीन नवाबगंज विधानसभा जिला उपाध्यक्ष,मो नदीम कुरैशी को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष आर्यन, कामता यादव,कपिल वर्मा, वीरेंद्र प्रधान,आलम,बाबू ने स्वागत किया।
वही दूसरी ओर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हफीज सलमानी ने अपनी पूरी टीम के साथ नदीम कुरैशी का स्वागत किया। हफीज सलमानी ने कहा बहुत तेजी से सभी वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। युवा नेता समाज सेवी नदीम कुरैशी के पार्टी में शामिल होने से मजबूती मिली है। कुरैशी समाज के साथ भाजपा सरकार में बहुत ज़ुल्म किया है रोजी रोटी के लिए यह समाज भाजपा सरकार में परेशान रहा है। इस समाज के लोग डबल इंजन की सरकार में भूख की कगार पर पहुंच गए हैं, नगर अघ्यक्ष हफीज सलमानी ने कहा आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है। कुरेशी समाज से सलमानी ने कहा आप लोग 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं स्वागत करने वालों में आरिफ खान,राज श्रीवास्तव,लईक सलमानी,आदिल,जितेंद्र बाथम इलियास सलमानी सईद सलमानी स्वागत समारोह में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ