Subscribe Us

सपा ही यूपी को विकास के माध्यम से ऊपर ले जा सकती है : अरविंद सिंह गोप

   संवाददाता

 बाराबंकी। विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम रामपुर कटरा, अवरेला, कैराती पुर, में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही विकल्प है जो उत्तर प्रदेश को विकास के माध्यम से ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं, शोषितों,गरीबों, किसानों, बेसहारा लोगों के लिए काम किया है। आज प्रदेश में मंहगाई,बेरोजगारी,इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आम आदमी को अपना परिवार चलाना दुस्वार हो गया है,नवजवान, मारा मारा फिर रहा है नौकरी नहीं है,किसान एक साल से ज्यादा दिनों तक धरने पर बैठे रहे,हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो गए,लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं थी जब विधान सभा चुनाव आ गया तब जाकर किसान विरोधी काला कानून वापस लिया।इसलिए आपसे यही कहने आए हैं कि आने वाली 27 फरवरी को सायकिल वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजई बनाएं और 10 मार्च को आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं।

  इस अवसर पर मौजूद लोगों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,रामनाथ मौर्य, यशवंत सिंह यादव,हशमत अली गुड्डू,इंतखाब आलम नोमानी, मसीउर रहमान अंसारी,शिव कुमार यादव, मतलूब अंसारी,अमरेंद्र सिंह बबलू, बीके सिंह,हसनैन मुस्तफा हस्सु,लल्लन सेठ,वासिफ एडवोकेट,अजमल खान,अमीर हसन प्रधान, उबैदउर्राहमान अंसारी,अमित सिंह आजाद, सानू राठौर,हाजी फकीरे,हाजी जहीर हसन, मौलवी जमील,अनवर अली, साहे आलम प्रधान,भूरे पंडित,राम प्रताप,मौलाना उजैर, डा नियाज़ प्रधान,भगौती प्रसाद यादव, सूरज वर्मा,अजय वर्मा,अक्षय वर्मा,हरिवंश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा,धर्मपाल वर्मा,रंजीत वर्मा, नितिन कुमार वर्मा,जय कुमार पटेल,राज कुमार पाल,सुनील कुमार वर्मा, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ