अपराध संवाददाता
लखनऊ। उत्तरी ज़ोन की विकासनगर पुलिस ने बीते दिनों थाना क्षेत्र से एक युवक का मोबाइल लूटकर भागने के मामले फरार चल रहे वांछित को गिरफ्तार किया है। विदित हो उसका साथी लुटेरा पूर्व में ही जेल जा चुका है। इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि बीते 6 जनवरी को सेक्टर सी अलीगंज निवासी आतिफ इस्माइल ने मामला दर्ज कराया था कि उसका मोबाइल फोन दो बाइक सवारों ने लूट लिया और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना में शामिल गड़ियन पुरवा मड़ियांव निवासी दीपक पुत्र प्रदीप को 6 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद गिरफ्तारी दीपक ने पुलिस को बताया था कि वह अपने साथी विकासनगर निवासी दिवाकर वर्मा के साथ स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। इसके बाद से ही एसआई धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को फरार वांछित की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। इसी क्रम एसीपी महानगर व एडीसीपी उत्तरी के कुशल निर्देशन में फरार वांछित दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ