सत्य स्वरूप ब्यूरो
बाराबंकी। अपने समाज को मुख्य धारा से जोड़ने व समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मलिक समाज के कार्यलय पर बैठक का आयोजन किया गया। मलिक समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक इरशाद मलिक ने नसीर अली मलिक को जिलाध्यक्ष का मनोयन पत्र देकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। डॉ0 मो0 उमर को शील्ड देकर सम्मानित किया व हाफिजे कुरान मो0 साद को व अरहम अजीम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। आदिल उस्मानी को मण्डल अध्यक्ष मनोनीत करके सम्मानित किया। इरशाद मलिक ने सभी लोगों से कहा आप लोग आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करें। नसीर अली मलिक ने कहा कि हमे समाज ने बुहत बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं पूरी मेहनत और लगन से मलिक समाज की सेवा करूँगा। डॉ0 उमर ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की ज्योति है।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शहाबुद्दीन इरशाद ,अतहर मलिक, शकील मलिक,फैसल,जावेद,मौलाना अतीकुर्रहमान, आदिल, नफीस,रफीक अहमद मलिक लखनऊ, इकराम,शान, अजीमुद्दीन जावेद,अशरफ, रउफ,आदि उपस्तिथ रहे।
0 टिप्पणियाँ