Subscribe Us

वर्चुअल माध्यम से कुर्सी विधानसभा के लोगो से रूबरू हुए ज़ीशान असलम

   बाराबंकी। सपा के भावी प्रत्याशी जीशान असलम ने कुर्सी विधानसभा के ग्राम जयगुरुपुरवा और पिपरौली की जनता से ऑनलाइन रूबरू होकर दुःख दर्द जाना और क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि 2022 में माननीय श्री अखिलेश यादव की सरकार बनाए ।

जनता को संबोधित करते हुए जीशान असलम ने कहा की बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है ।

गाय और मंदिर के  मुद्दे को  अब जनता समझ गई है इन के पास सिर्फ झूठ बोलने के सिवा अब कुछ नही बचा है।

बीजेपी की सरकार में हमारे कितने नौजवान भाइयों ने अपना रोजगार खोया है और न जाने कितने लोगों को कोरोना काल में भूखे रहकर कई किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ी।

जीशान असलम ने कहा की अबकी बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । आगे जीशान असलम ने कहा आप लोगो से इस माध्यम से बात करनी पड़ रही है क्युकी भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर इलेक्शन कमीशन ने वर्चुअल मीटिंग करने  निर्देश दिया है ,तो निर्देश का पालन किया जा रहा है। आप सब लोग इस सर्द मौसम में आए अपनी बाते रखी और मेरी बातें सुनी ,आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार।

   इस मौके पर रामप्रताप यादव प्रधान जी रामसागर यादव रहमत अली प्रधान जी ,इंद्रेश मिस्बाह रहमान सुनील  आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ