Subscribe Us

बीच सड़क पर उपद्रवियों के तांडव का वीडियो वायरल, लाठी डंडों से युवक को पीटते वीडियो वायरल

क्रिकेट के विवाद में पुलिस ने मारपीट की कही बात, मामला दर्ज

अपराध संवाददाता

लखनऊ। मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो चिनहट इलाके के फैजाबाद हाइवे का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कुछ लोग एक किशोर को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो की जानकारी हासिल कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले पर दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।

सोमवार को हुई घटना का वीडियो मंगलवार की शाम को वायरल किया गया है। इस मामले की जानकारी पर बताया गया है क्रिकेट मैच में हुई जीत हार को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर वायरल किया है। चिनहट कोतवाल घनश्याम मणि त्रिपाठी की मानें तो दो पक्षों में विवाद क्रिकेट मैच को लेकर होना बताया गया है। दोनों तरफ के लोग नाबालिग है, लेकिन तहरीर के आधार पर 308, 323 व 147 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, वीडियो में एक युवक हाथों में बल्ली लिए हुए नजर आ रहा है उसकी तलाश की जा रही है, उसको दोनों पक्षों ने जानने से इंकार किया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ