लखनऊ समेत अन्य जनपदों से गायब हुए थे बीस लाख से ज्यादा के मोबाइल मोबाइल फोन, अवाम ने कहा थैंक्यू कमिश्नर सर
अपराध संवाददाता
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस के पूर्वी ज़ोन डीसीपी की सर्विलांस सेल लखनऊ समेत आसपास के जनपदों से चोरी हुए व गायब हुए 20 लाख 24 हजार कीमत के मोबाइल फोन बरामद करके लोगो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगो के चेहरे पर मुस्कान आई तो लोफो ने भी कमिश्नरेट पुलिस को भी धन्यवाद दिया है। डीसीपी पूर्वी अमित कुमार के मुताबिक पूर्वी ज़ोन से व आसपास के लोगों के मोबाइल फोन या तो गायब हो गए थे अथवा चोरी हो गए थे। बतौर डीसीपी अमित आनंद ने इन गुमशुदा हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पूर्वी ज़ोन की सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था। इसके बाद से ही गायब मोबाइल फोन्स की तलाश के लिए सर्विलांस प्रभारी पूर्वी जोन रजनीश वर्मा को निर्देशित किया गया था और साथ ही एसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के कुशल निर्देशन में टीम का गठन किया था। टीम गठित होने के बाद लगातार सर्विलांस सेल व मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर मोबाइल फोन बरामद करने के लिए प्रयास किया जा रहा था। सर्विलांस साक्ष्यों व इनपुट के आधार पर सर्विलांस सेल पूर्वी की टीम ने 20 लाख 24 हजार कीमत के 62 मोबाइल फोन बरामद करके मोबाइल स्वामियो के सुपुर्द कर दिया गया।
चेहरों पर मुस्कान के साथ कमिश्नर को कहा शुक्रिया
62 मोबाइल बरामद कर सर्विलांस सेल ने डीसीपी अमित आनंद को सूचित किया और फिर डीसीपी के आदेश पर बुधवार को बरामद मोबाइल के आधार पर मोबाइल स्वामियों का पता लगाकर उनके सुपुर्द कर दिया। अपने गुमशुदा मोबाइल को वापस पाने वाले लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर का लोगों ने आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ