संवाददाता
बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे सबसे युवा दावेदार ज़ीशान असलम ने आज ठिठुरती ठण्ड व बारिश में भीगते हुए मोटर साइकिल एवं सायकिल पर सवार सैकड़ो सपा समर्थकों के साथ रैली निकालकर सपा के लिए वोट माँगा।
ये रैली बड्डूपुर बाजार में लल्ला सिया राम जी की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर शुरु की गयी तथा बद्दुपुर ,बाबाकुटी, रीवा सीवा,निगोहा, निंदूरा होते हुए टिकटगंज के राजकीय इंटर कॉलेज के पास सागर पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। इस साइकिल यात्रा में शामिल युवाओं की सपा के प्रति दीवानगी ऐसी थी कि इतनी ठिठुरती ठंड और बारिश के बावजूद इन युवाओं का मनोबल नही टूटा और पूरी यात्रा के दौरान जमकर नारेबाजी की।
रैली को संबोधित करते हुए जीशान असलम ने कहा की खराब मौसम , भीषण ठंड और बारिश में भीगते हुए आए हमारे सभी सम्मानित साथियों बहुत बहुत आभार। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो आज जिस प्रकार से कुर्सी विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने हमारा साथ दिया है मैं उन सभी को यकीन दिलाता हूं कि भविष्य में विधायक बनने के बाद मैं सभी ख्याल रखूंगा और सबकी कदर करते हुए सभी जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करूंगा।इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गांव के किसान ,नौजवान एवम सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।
इस साइकिल यात्रा में शामिल फरहान खान,तमीम बिन खालिद ,मोहम्मद इमरान,फरहान हमीद,सुहेल अकरम,विकास ,अब्बास,टीपू,राहुल,अंकुर,इंद्रेश यादव,सुरजीत यादव,अवधेश यादव,"कोमल"सुनील यादव वा सभी कार्यकर्ताओं को ज़ीशान असलम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी निष्ठावान मेहनत और संघर्ष से इस यात्रा को सफल बनाया जा सका है। जब तक सपा की सरकार नही बन जाती आप सब इसी तरह से मेहनत करते रहिए।
0 टिप्पणियाँ