मोहम्मद इरशाद
बाराबंकी। आज दोपहर ग्राम पंचायत निजामपुर टांडा के वारिस नगर में समाजवादी पार्टी के युवा ,मेहनती सुरजीत कुमार यादव के द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम में जीशान असलम को मुख्य अतिथि के रूप में बुला कर स्वागत किया गया। जीशान असलम ने वहां आए सभी सम्मानित साथियों,बुजुर्गो और महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार जाति और धर्म से परे होकर समाजवादी पार्टी को वोट करे और 2022 में माननीय श्री अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए।
आगे जीशान असलम ने कहा समाजवादी पार्टी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। जीशान असलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डायल 100,एंबुलेंस,विधवा पेंशन,लैपटॉप,आगरा एक्सप्रेसवे,तमाम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।
इस मौके पर जावेद ,अतीक ,श्यामू, राकेश प्रधान,अब्दुल, करीम,इंद्रेश,बलराम यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ