सत्य स्वरूप संवाददाता
बाराबंकी। 266 कुर्सी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के सबसे युवा टिकेट के दावेदार जीशान असलम आज दोपहर में ग्राम पंचायत बन्नी सलीमाबाद के प्रधान के निमन्त्रण पर जनता से रूबरू हुए।
जीशान असलम ने वहां पर उपस्थित तमाम महिलाओं, बुजुर्गो एवम नौजवानों का कभी न भूल पाने वाले प्यार और सम्मान के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा दिया।
जनता को संबोधित करते हुए जीशान असलम ने कहा ये समाजवादी झंडा हर एक घर में लगा होना चाहिए जिससे बीजेपी को ये एहसास हो जाए की 2022 के चुनाव में हम सब एक है। धर्म चाहे जो हो हम सब लोग मिलकर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर श्री अखिलेश यादव जी को पुन मुखमंत्री बनाएंगे।
इस मौके पर जाबिर अली,अंसारी,अलीम,मुख्तार अली,राकेश वर्मा, शाहिद,अभिषेक सिंह,हुसैन,सुनील यादव,जितेंद्र जीतू,अनिल ,आजम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ