मोहम्मद इरशाद
बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के नहन्नीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सपा नेता व कुर्सी विधानसभा सीट के संभावित उम्मीदवार ज़ीशान असलम ने फीता काटकर किया।
स्थानीय विनय यादव व सोनू यादव उर्फ बाबा के निमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जीशान असलम ने फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुवात की।
वहां पर उपस्थित तमाम प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा की माननीय श्री अखिलेश यादव की जब सरकार थी तब तमाम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता था और आगे जब 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रामीण अंचल में छिपे तमाम प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा निखलकर सामने आ सके तथा उनके गांव का ,ब्लॉक का ,जिले का ,प्रदेश के साथ साथ अपने देश का नाम रोशन हो। आगे जीशान असलम ने कहा जब समाजवादी पार्टी सरकार में आयेगी तब खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की सौगातें दी जायेंगी।
इस मौके पर मुख्य संयोजक विनय यादव,सोनू यादव,अतुल ,बृजेश, शैलेंद,मनीष रावत,शुशील,सलमान आदि तमाम खिलाड़ी एवम दर्शक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ