असदुल्लाह सिद्दीकी
डुमरिया गंज सिद्धार्थनगर। डुमारिया गंज क्षेत्र के भटगवा निवासी आफताब हैदर के पुत्र मोहम्मद फरहान हैदर रिजवी जो पत्रकार इन्तेज़ार के छोटे भाई भी हैं । इनका चयन दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया में कस्टमर सर्विस एक्जक्यूटिव पद पर हुआ है। इनके चयन से गांव समेत क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।प्रधान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष तकीब रिज़वी, पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिनकू यादव,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ रिजवी, पत्रकार सत्य स्वरूप ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर असदुल्लाह सिद्दीकी, पूर्व प्रधान संघ महामंत्री दिलीप पांडेय उर्फ छोटे,डॉक्टर वासिफ उर्फ वस्सु, रुहेल अहमद,आफताब रिज़वी,क़ाज़ी रहमतुल्लाह,राजेश पांडे,रविंद्र गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, नीलोत्पल दुबे, पप्पू रिजवी, असग़र जमील,ठाकुर मिश्रा, मेहंदी रिज़वी,काज़ी रहमतुल्लाह उर्फ शब्बन भाई,वसीम अकरम,राजेश यादव,जीएच कादिर,अनुराग श्रीवास्तव,अनवर भाई आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ