मोहम्मद इरशाद
बाराबंकी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर ग्राम इमलिहा में घर घर जाकर झंडा लगाया गया और इमलिहा गांव के विनय कुमार के द्वारा चौपाल सभा का आयोजन किया गया।
चौपाल में जीशान असलम ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम राज्य का सपना दिखा कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार आज प्रदेश में आम जनता की आवाज को पुलिस के बल पर कुचलने पर तुली है।
जीशान असलम ने कहा की अखिलेश यादव की विजय यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब से प्रदेश की योगी सरकार बौखला गई है और सत्ता जाने के भय से अखिलेश यादव जी के करीबी लोगों के घर पर सीबीआई की मदद से छापा डालने का काम कर रही है।
इस मौके ग्राम प्रधान राम मनोरथ रावत जी,राजेश यादव जी,अरविंद सिंह जी,विनय जी, राठौर जी,किशोर गौतम जी,राधेश्याम जी,अनूप सिंह जी,कुलदीप जी,संदीप यादव जी,नीरज जी,सुमित जी,राजकुमार जी,आशीष गौतम जी,दिनेश गौतम जी,सुरेश गौतम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ