मोहम्मद नदीम
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। किसानों को लुभाने के लिए कोई ट्रैक्टर रैली करके किसानो को लुभाने का काम कर रहा है तो कोई साइकिल और बाइक रैली निकाल कर विपक्षियों को अपनी ताकत का अहसाह करा रहा है।
लेकिन जनपद बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट से चौधरी उबैद एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार महीने में शायद ही कोई ऐसा दिन बचता हो जिस दिन चौधरी साहब क्षेत्र की जनता से न मिलते हो। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गाँव नही होगा जहाँ पर ये जनसंपर्क के लिए गए न हो।
आज भी चौधरी उबैद क्षेत्र के निंदूरा ब्लॉक के गोपालपुर, काशीपुर, गौड़ेचा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में पहुँचकर लोगो को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने लोगो से आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को वोट करने की अपील की।
नौमीपुरवा की नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो आपको आपका हक देती है। पिछली सपा सरकार में आप लोगो ने देखा होगा कि विकास का पहिया कितनी रफ्तार से चल रहा था। बीजेपी सरकार बनते ही ये पहिया रुक गया। इनकी नीतियों से हर वर्ग के लोग परेशान हैं अब इस सरकार को बदल देना ही हमारे और आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा।
लेकिन हैरत करने वाली बात ये है की सपा से अभी भी किसी का टिकेट कन्फर्म नही हुआ है,लेकिन फिर भी कई दावेदार क्षेत्र में जनसंपर्क कर सपा के लिए वोट मांग रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ