गौरव अवस्थी
असोहा/उन्नाव। क्षेत्र के जोरावर गंज , चौपाई , असोहा , जोरावर गंज , विलोरा सहित अन्य राशन कि दुकानों पर राशन विक्रेताओं ने मुफ्त राशन योजना के तहत एक किलो चना , एक रिफाइंड पैकेट ,एक पैकेट नमक एवम् यूनिट के हिसाब से राशन वितरित किया ।जोरावर गंज राशन की दुकान पर पहुंचे भाजपा नेता संजय शुक्ल ने लोगो को राशन वितरित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया । उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है ,केंद्र की सरकार ने जब से कोरोना नामक बीमारी आई तब से ही लोगो को मुफ्त राशन दे रही है खास कर गरीब, मजदूर तबका जिसका काम छूट गया उसको इस सरकार ने मुफ्त मै राशन दे कर लोगो को यह संदेश दिया कि सरकार हर स्तर पर आपके साथ है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना मिश्र पूर्व प्रधान सोनू मिश्र , दीपक शुक्ल , रीतेश , संगम , बबलू मिश्र , गुद्दननी गुप्ता , बलालु रावत , प्रदीप सहित अन्य लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ