कंपनी की जालसाज ठग महिला ने बनाया था कइयों को शिकार, दर्ज थे दर्जनों मामले
शातिर तरन्नुम पर था 25 हजार का इनाम
निखिल वाजपेई
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन की गोमतीनगर पुलिस के द्वारा मंगलवार को 25 हज़ार रुपए की इनामी शातिर महिला जालसाज नूरुद्दीन पुरा जिला गाजीपुर की रहने वाली तरन्नुम परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। गोमती नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई महिला जालसाज तरन्नुम परवीन के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला जाल साल आर संस् इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड रियल स्टेट कंपनी में बतौर मैनेजर और कैशियर के पद पर तैनात थी और अपनी कंपनी के माध्यम से लोगों को प्लाट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने की आरोपी है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला जालसाज तरन्नुम परवीन की कंपनी का निदेशक और जालसाज गिरोह का सरगना आशीष श्रीवास्तव अपने कुछ साथियों के साथ पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। तरन्नुम फरार चल रही थी। पुलिस उपायुक्त पूर्वी के द्वारा तरन्नुम परवीन की गिरफ्तारी के लिए 25 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।
0 टिप्पणियाँ