सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व कुर्सी विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार चौधरी उबैद आज फिर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क करते नजर आए। ग्रामसभा धमसड में सपा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग उनको सुनने के लिए ग्राम सभा में मौजूद दिखे।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सारे उपक्रम बेचकर युवाओं के रोजगार खा गई। आज हर पढ़े-लिखे आदमी से पकोड़ा तलने की बात कही जा रही है पढ़ लिखकर युवा पकौड़ा तले यही इनकी पॉलिसी है। शिक्षा स्वास्थ्य या अन्य किसी क्षेत्र में उन्होंने विकास का एक भी काम नहीं किया है। नाम बदलना ही इस सरकार का विकास हो गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के टाण्डा में उन्होंने जनसभा में कहा कि अब जनता इनकी लफ्फाज़ी में नहीं आने वाली है 2022 विधानसभा चुनाव में इस जनविरोधी सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने कहा कि आप सब ऊपर वाले से दुआ करिए कि इस जालिम हुकूमत से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाए।
वही ग्राम सभा अल्हामाउ में समाजवादी कार्यकर्ता द्वारा आमंत्रण पर पहुंचे चौधरी उबेद से स्थानीय निवासी अशोक गौतम ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मेरे घर में ना तो बिजली कनेक्शन है और ना ही लालटेन जलाने के लिए मुझे मिट्टी का तेल मिल रहा है राशन में भी गतौली होती है हम अपना जीवन इस महंगाई में कैसे यापन करें। अशोक गौतम को आश्वासन देते हुए उन्होंने अपने प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अपने निजी पैसे से इनके घर हफ्ते भर में ही विद्युत कनेक्शन कराया जाए। इस कार्य में इस कार्य के लिए वहां पर मौजूद लोगों ने चौधरी उबेद की खूब सराहना की। इस दौरान सैकड़ों बाइक सवार लोगों ने क्षेत्र में रैली निकाली और चौधरी उबेद जिंदाबाद के नारे लगाए।
टाण्डा में हुई जनसभा में मेराज अंसारी, संतु यादव, अली असगर, हाजी शकील, अकबर अली, इश्तियाक, संजय यादव, पवन कुमार यादव, मनोज यादव, दिनेश, तालिब, सुनील यादव, शमी उल्लाह, अफ़सर बीडीसी समेत आसपास के हजारों क्षेत्रीय सपा समर्थक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ