शिक्षक दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने घर जाकर शिक्षकों शिक्षकों के किया सम्मानित
मिर्जापुर
महेंद्र पांडे। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद महान विचारक भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी के द्वारा मिर्जापुर में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं छात्रों में लोकप्रिय 5 शिक्षकों को उनके घर जाकर अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। क्रमशः प्रोफेसर डॉक्टर भभूति मिश्रा जी प्राचार्य के.वी. कॉलेज, प्रोफेसर डॉ उमेश सिंह जी बिनानी कॉलेज, श्रीमती रीता वर्मा जी प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज, लालचंद मौर्या जी अध्यापक शिव इंटर कॉलेज ,श्रीश श्रीवास्तव जी अध्यापक ए.यस, जुबली इंटर कॉलेज। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है और गुरु का जिसे आशीर्वाद मिले उससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है शिक्षक एक ज्योति की तरह है जो खुद जलकर सारी दुनिया में प्रकाश फैलाता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह, राजस्थान इंटर कॉलेज के अध्यापक बाबूराम गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता, उमेश गुप्ता,दिनेश तिवारी ,विनोद शंकर पाण्डेय,सभासद शिव कुमार पटेल ,शिवपाल कनौजिया, व मनमोहन वैश्वार, महेश वर्मा ,आनंद मौर्य ,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ