महेंद्र पांडे
मिर्जापुर। 4 दिसंबर को शहर के बीचो बीच पुनीता केसरी और उसके दो छोटे बच्चों में विराट 8 वर्ष और शौर्य 6 वर्ष को गंभीर रूप से लोहे की रॉड से हमला करके मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया गया था! यह घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था! क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल था! 18 दिन बाद एसपी सिटी संजय वर्मा ने इसका खुलासा किया है! घटना को अंजाम देने वाले महिला के सगे भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! सार्थक पुत्र ओमप्रकाश केसरी पब्जी गेम खेलने का आदी था, पब्जी गेम का रिवर्स वर्जन आया है! और वो लेवल पार करने के चक्कर में आक्रोशित व तनावग्रस्त हो गया है, उसी दौरान मकान के तीसरे तल पर चाची पुनीता केसरी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया पास में महिला के 2 पुत्र विराट 8 वर्ष और शौर्य 6 वर्ष को भी लोहे के वस्तु से प्राणघातक हमला कर दिया है! महिला और उसके 2 पुत्र गंभीर रूप से मरणासन्न स्थिति में पलंग पर बेहोशी की हालत में हो गए! खून के छींटे से सार्थक के कपड़े उसके गुनाह के गवाही बनते जा रहे थे! कपड़े को धोने के लिए सार्थक दो बार बाथरूम में गया, और अपनी टी-शर्ट को छत से नीचे फेंक दिया! पुलिस सर्विलांस तमाम इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एसओजी की टीम खुलासे के लिए दिन रात लगी थी, इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों के लोग व्यापारिक संगठन के लोग पुलिस पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते रहे! बताया जाता है कि इस चर्चित मामले में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जिनकी राजनीतिक भूमि मिर्जापुर रही है घटना को लेकर गंभीर थे! यह जघन्य और चर्चित मामले को लेकर पुलिस की फजीहत हो रही! आखिरकार पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप कर दिया! सार्थक को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है!
0 टिप्पणियाँ