उपेन्द्र कुमार तिवारी
दुद्धी/सोनभद्र। बघाडू वन रेंज में इन दिनों अवैध खनन का खेल जोरो पर चल रहा है।एक तरफ जहां एनजीटी के आदेश पर नदियों से खनन बन्द है तो वही अवैध खनन कर्ताओं की चांदी कट रही हैं।विगत एक सप्ताह से कनहर नदी में बाढ़ कम होते ही अवैध खनन कर्ता सक्रिय हो गए हैं।वन विभाग एवं पुलिस तथा कुछ सफेदपोशों के मिलीभगत से अमवार नल- जल योजना साइड तथा ठेमा रेलवे मैचिंग प्लांट पर रातभर अबैध खनन कर्ताओं के द्वारा बेखौफ कनहर व पागन नदी से ट्रैक्टर व ट्रिपर के माध्यम से बालू गिराया जा रहा है।अवैध खनन से एक तरफ जहां एन जी टी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो वहीं प्रतिदिन लाखों रुपये की राजस्व की चोरी भी की जा रही हैं।
सुत्रों की माने तो अबैध खननकर्ताओं के द्वारा पुलिस थाना ,चौकी व रेंज को सेटिंग करके रातभर अवैध खनन का कार्य किया जाता है।ग्रामीणों की मानें तो इन दिनों कनहर नदी से दर्जनों भर ट्रैक्टरों के अलावा आधा दर्जन ट्रिपर से बेखौफ बालू ढोया जा रहा है और ट्रैक्टरों एवं ट्रिपरों की रफ्तार इतनी रहती हैं कि रात्रि में यदि कोई चपेट में आ जाए तो उसे बचना मुश्किल हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ