सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
निखिल वाजपेई
लखनऊ। सोमवार की रात नाका इलाके में थाने से चंद कदम की दूरी पर एक युवती को युवक द्वारा बेरहमी से थप्पड़ व घूंसे बरसाते वीडियो वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद नाका थाने के उपनिरीक्षक विनय मिश्रा के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने चारबाग के मेट्रो स्टेशन के नीचे महिला की पिटाई करने वाले दबंग उज्जवल हांडा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया । इंस्पेक्टर नाका का कहना है कि गिरफ्तार किए गए उज्जवल हांडा का कहना है कि जिस महिला को उसने पीटा था वह महिला उससे बार-बार पैसा मांग रही थी। गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस को बताया कि महिला के द्वारा उससे बदतमीजी की गई थी जिसकी वजह से उसने महिला की पिटाई की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
मूकदर्शक बनी रही भीड़ और पिटती रही युवती
वीडियो में यह साफ देखा जा रहा था कि युवक के द्वारा कपड़े से मुंह ढके एक महिला को जमकर पीटा गया और वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्डों के द्वारा महिला को बचाने के प्रयास के बजाय उन्होंने मेट्रो स्टेशन से बाहर सड़क पर जाने के लिए कहा था । युवक महिला को पीटता रहा और भीड़ मूकदर्शक बनी रही हालांकि जब सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की मदद से महिला की पिटाई करने वाले युवक की पहचान कर उसे धर दबोचा ।
तो क्या युवती को पहले से जानता है आरोपी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया उज्जवल हांडा चारबाग के किसी होटल में कार्यरत है। बताया यह भी जा रहा है कि उज्जवल हांडा इस महिला को पहले से जानता था । सूत्र बताते हैं कि जिस स्थान पर युवक के द्वारा महिला की पिटाई गई की गई उस स्थान पर महिलाओं का जमावड़ा रहता है जिससे पुलिस पर सवालिया निशान अक्सर उठते रहते हैं। लेकिन यह भी सच है कि भले ही महिलाओं का जमावड़ा उस स्थान पर रहता हो लेकिन किसी भी युवक को इस तरह से महिला को पीटने का अधिकार बिल्कुल नहीं है।
0 टिप्पणियाँ