सत्य स्वरूप संवाददाता
शाहजहांपुर यूपी। एक पुरानी कहावत है 100 दिन चोर के 1 दिन शाह का होता है अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कहीं ना कहीं कोई चूक कर ही जाता है।
जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कस्बा थाना कलान क्षेत्र की यहां पर 10 लोगों ने मिलकर 16 लाख रुपए के सरकारी धन को फर्जी तरीके से निकालकर हड़प कर लिया जिला पंचायत अधिकारी की तरफ से श्रीमती रुचि वर्मा, अरुण कुमार निगम ( निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी )धनराज पटेल, देवी लाल मौर्या, केशरी नन्दन (कंप्यूटर ऑपरेटर विकासखंड कलान) पंकज गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत कलान कस्बा थाना शाहजहांपुर,संजीव कुमार निवासी परौर रोड कस्बा व थाना कलान शाहजहांपुर, राहुल वर्मा निवासी थाना रोड कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहांपुर, गुड्डू निवासी ग्राम व पोस्ट बहारिया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर, पीयूष गुप्ता निवासी पंचायत कलान कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहांपुर सहित 10 लोगों पर थाना कलान में एफ आई आर दर्ज कराई गई।
1577963 रुपए का सरकारी धन फर्जी तरीके से निकालने के आरोप में,धर्मेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में उ0 नि0 यादवेंद्र सिंह पुलिस टीम द्वारा 24 सितंबर की सुबह को देवीलाल मौर्या निवासी ग्राम गोरखपुर पोस्ट निगोही थाना मढियायु जिला जौनपुर हाल पता मजिस्टिक टाकीज बालाजी स्वीट की गली वी,मार्ट के पीछे ऑफिस D,P,R,O दूसरा व्यक्ति केशरीनन्दन नि0 ग्राम मिर्ज़ापुर पोस्ट बेहजम तहसील मितौली थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी हाल पता ब्लॉक कलान कौम्पस जिला शाहजहांपुर को किया गिरफ्तार।
संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी की तरह से थाना कलान में 10 लोगों पर fir दज कराई गई कलान पहले ग्राम पंचायत बाद में नगर पंचायत हो गई इसकी कुछ अवशेष धनराशि पड़ी थी उस धनराशि को फर्जी तरीके से निकाल लिया गया इस मामले में दो लोगों को कलान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ