ख्वाजा खान
सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में बीती रात्रि भुंईया टोला निवासी प्रदीप भुंईया उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र हरिचरण अपने ही घर के बडेर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीया सूचना पर पहुंचे थाने के दरोगा शव को कब्जे में कर स्थानीय लोगों व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजदिया मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक प्रदीप भुंइया पुत्र हरिचरण बाहर में जाकर काम किया करता था महीना दो महीना काम करने के बाद जब घर पर आता था तो शराब का सेवन अत्यधिक किया करता था तथा शराब के नशे में अपनी पत्नी व बच्चों को भी मारपीट किया करता था इस मारपीट के बाबत कई बार पंचायत व समझाने बुझाने का भी काम किया गया था। पूर्व की भांति कल बृहस्पतिवार की शाम को भी प्रदीप भुंईया महुआ का शराब पीकर घर पहुंचा और शराब के नशे में ही सो गया। उसकी पत्नी भी बच्चों सुला कर सो गई । रात्रि लगभग दो बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा कि पति बड़ेर में रस्सी के सहारे झूले रहे हैं।ऐ देख वह आवक रह गई और घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दिया सूचना मिलते ही प्रधान रात्रि में ही मौके पे पहुंच गए। घटना की अस्थानिय पुलिस को दि गई। पुलिस मौके पे पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामे की कारवाई पूरी कर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ